गया में 27, 28 और 29 मई को तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)  से उठे चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) का गया जिले में धीरे-धीरे असर दिखने लगा है। बुधवार की सुबह से ही मौसम बरसात के दिनों जैसा हो गया है।

गया में 27, 28 और 29 मई को तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश

बंगाल की खाड़ी से उठ रहा चक्रवाती तूफान यास धीरे-धीरे गया जिले में दिखाई देने लगा है। बुधवार सुबह से ही मौसम बरसात के दिनों जैसा हो गया है। ठंडी हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ रही हैं। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उड़ीसा के तट पर एक चक्रवाती तूफान से टकराने के बाद यह झारखंड की ओर प्रवेश करेगा. वहीं से इसके आज देर रात तक गया जिले की सीमा में घुसने की संभावना है. हालांकि इसका असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज गया में आठ मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। गया जिले में मई माह में अब तक 50 मिमी बारिश हो चुकी है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर गया में 27 28 और 29 मई को दिखने का अनुमान है।

28 मई को 165 मिमी . तक बारिश हो सकती है

चक्रवाती तूफान के बीच 28 मई को गया में तेज हवाओं और गरज के साथ 165 मिमी तक बारिश हो सकती है। जो एक दिन में किसी भी स्थान पर अत्यधिक वर्षा की श्रेणी में आता है। चक्रवाती तूफान और बिजली गिरने से संभावित नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत सभी लोगों को घरों में सुरक्षित रहने को कहा है.

अब से बिजली विभाग अलर्ट मोड में, तूफान से निपटने के लिए 16 टीमें गठित

चक्रवाती तूफान से गया जिले में बिजली विभाग को हुए नुकसान को लेकर सभी इंजीनियरों को पहले ही अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गया जिले में तूफान से निपटने के लिए 16 टीमों का गठन किया गया है. इसमें पर्याप्त संख्या में 240 जनशक्ति को तैनात किया गया है। साथ ही अन्य जरूरी संसाधन भी रखने को कहा गया है. तेज हवा के कारण तार जगह-जगह बिजली के खंभे पर गिर जाते हैं। इसे ठीक करने में बिजली विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जिले में तूफान से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. नुकसान के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी अभी से की जा रही है।