पटना : बिहार को सड़कों का जाल बिछाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक लाख करोड़ की योजनाओं का तोहफा मिला है. इसके तहत भारतमाला परियोजना के तहत पटना से अरेराज होते हुए सोनपुर-मानिकपुर-साहेबगंज-केसरिया तक फोर लेन हाईवे बनाया जाएगा। केंद्र सरकार जल्द ही इस एलाइनमेंट को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करेगी। इस संरेखण में दीघा में जेपी सेतु के समानांतर चार लेन का पुल बनाया जाएगा। सड़क निर्माण विभाग इस समय सोनपुर से मकर-तरैया-राजपट्टी-बैकुंठपुर-दुमरिया तक चार लेन का नया हाईवे बनाने की कार्रवाई कर रहा है फोर लेन बनाने के लिए इस अलाइनमेंट की भी समीक्षा की जा रही है। जेपी सेतु के समानांतर चार लेन का केबल पुल बनाने की परियोजना, जिसकी लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है, उत्तर बिहार से सामूहिकता में और सुधार करेगी।
नया पुल दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से जुड़ जाएगा। दूसरे छोर पर सोनपुर के पहलेजा घाट (हाजीपुर-छपरा एनएच) को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। पटना के पश्चिमी क्षेत्र में बाहर से आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी सुविधाजनक होगा. सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा- पटना से अरेराज होते हुए वैशाली तक एनएच पर समझौता हो गया है। बिहटा से कोईलवार के बीच सात किलोमीटर छह लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह बिहटा एयरपोर्ट के पास का इलाका है। इसमें भी छह लेन की अलग सड़क बनाने की सहमति दी गई है। इसके अलावा जहां एनएचएआई के तहत सड़क निर्माण में दिक्कत आ रही थी, उन सभी का समाधान कर दिया गया है।
नितिन नवीन ने कहा- केंद्रीय मंत्री ने महेशखंट से पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार अगले चार साल में चार पुल बनाने की तैयारी कर रही है, जो कुल 24 लेन का होगा। फिलहाल गंगा के दूसरी तरफ से पटना पहुंचने के लिए सिर्फ 6 लेन के पुल हैं, जिनमें से सिर्फ 4 लेन की ट्रेनें चल रही हैं। पटना में गंगा पर चल रहे पुल में दीघा के दो लेन जेपी सेतु और दो लेन गांधी सेतु के पूर्व की ओर शामिल हैं। वहीं, गांधी सेतु के एक हिस्से के दो लेन पर मरम्मत का काम चल रहा है। सरकार की नई योजना के तहत राजधानी के सड़क निर्माण विभाग ने इस पर 24 लेन का पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है।
सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 7500 करोड़ की लागत से औरंगाबाद-पटना-दरभंगा एनएच (189 किमी) का भी निर्माण किया जाना है. इसके लिए जल्द टेंडर करने का निर्णय लिया गया है। भूमि अधिग्रहण का काम जोरों पर चल रहा है। पटना-गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से के रूप में सरिस्टाबाद से नाथोपुर (2.8 किमी) तक विकसित करने का निर्णय लिया गया है। सिमरिया में बन रहे नए 6 लेन मोकामा की ओर अप्रोच रोड की समस्या दूर करने का अनुरोध किया गया। नवीन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से करीब 20 हजार करोड़ के पीएम पैकेज की 7 योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने सितंबर माह में अपना समय देने पर सहमति जताई है.