छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन सोमवार को राजधानी पटना में रिकॉर्ड कोविड टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने 56 हजार 880 लोगों का टीकाकरण किया। इसमें 51 हजार 786 लोगों को पहली और पांच हजार 94 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग के 39 हजार 915 लोगों को पहली और 561 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। वहीं, 45 से 59 वर्ष की आयु के दस हजार 205 लोगों ने पहली खुराक ली और 3705 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। इसके साथ ही पटना एक दिन में 50 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है।
टारगेट से ज्यादा लोगों ने लगाया टीकाकरण
जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भावना और कर्तव्यपरायणता की सराहना की और उन्हें दोहरे उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को लक्ष्य 15 हजार की जगह 19 हजार 290 जीविका दीदी व उनके परिजनों को टीका लगाया गया। वहीं 14 हजार 800 रसोइयों, टोला सेवकों, तालीमी मरकज, शिक्षक शिक्षा समिति व उनके परिजनों का टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीएम जीविका को लापता व्यक्तियों की प्रखंडवार सूची तैयार कर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
इन पंचायतों में टीकाकरण की समीक्षा आज
पालीगंज प्रखंड की मसोधा जलपुरा पंचायत, दुलहिन बाजार की कब पंचायत, बिक्रम की दतियाना, नौबतपुर की इब्राहिमपुर, दानापुर की तरारी, मसौधी की तिनेरी पंचायत, धनरुआ की सोनमाई, पुनपुन की बहरावां पंचायत, अथमलगोला में कर्जन, बरह में रूपस का रजवापुर, बख्तियारपुर करनौती पंचायत, पंडारक के पश्चिम पंडारक, घोस्वारी के घोस्वारी गांव, मोकामा के नवरंग, संपचक की चीपुरा पंचायत, फुलवारीशरीफ की कुर्थोल पंचायत के सभी पात्र लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य है। डीएम मंगलवार को यहां टीकाकरण कार्य की समीक्षा करेंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में अजीमाबाद अंचल के वार्ड क्रमांक 58, पटना सिटी जोन के वार्ड संख्या 62, बांकीपुर अंचल के वार्ड संख्या 38/42/48, पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड संख्या 22 व 23, वार्ड में. कंकड़बाग अंचल के नंबर 34, सात विशेष अभियान चलाकर सभी लोगों को दिन में टीके लगवाने हैं।
पानी से भरे रास्ते से गुजरकर टीकाकरण कराने पहुंची टीम
जीविका दीदी और स्वास्थ्य विभाग की टीम दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में आम जनता को प्रेरित करने और वैक्सीन देने के लिए विकट परिस्थितियों से गुजरने से भी नहीं कतरा रही है। टीम भावना और टीकाकरण के प्रति उनके जज्बे और समर्पण का प्रदर्शन सोमवार को घोसवारी प्रखंड के मोहनपुर गांव में हुआ। यहां टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और जीविका दीदी ने डेढ़ फुट पानी पार किया। जिलाधिकारी ने टीम की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा है। जिलाधिकारी ने टीकाकरण टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग की आजीविका कार्यकर्ता सौरभ कुमार, बंटी कुमारी, आरती कुमारी, महेश कुमार व एएनएम ममता कुमारी व नीतू कुमारी को सम्मानित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पटना की इसी टीम भावना के कारण जिला राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण के मामले में शीर्ष 10 में है।