भागलपुर शहर में निकला कोरोना वैक्सीन वाहन, इन-वार्ड्स में किया जा रहा टीकाकरण, जानिए

शहर के वार्डों में शुक्रवार से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। नगर निगम के आठ वार्डों में लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल पांच टीका एक्सप्रेस वाहन टीकाकरण के लिए भेजे जाएंगे।

भागलपुर शहर में निकला कोरोना वैक्सीन वाहन, इन-वार्ड्स में किया जा रहा टीकाकरण, जानिए

शहर के वार्डों में शुक्रवार से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। नगर निगम के आठ वार्डों में लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल पांच टीका एक्सप्रेस वाहन टीकाकरण के लिए भेजे जाएंगे। शुक्रवार को टीका एक्सप्रेस वार्ड नंबर 50, 45, 16, 19, 24, 26, 29 और वार्ड नंबर 6 में पहुंचेगी. पहले दिन 45 साल से ऊपर के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। शनिवार को किस वार्ड में टीका लगाया जाएगा इसकी जानकारी शुक्रवार को जारी की जाएगी। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति ने गुरुवार को नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ रणनीति तैयार की। वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में शांतिपूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने को कहा गया। सभी आठ वार्डों में पांच टीका एक्सप्रेस पहुंचेगी. टीका एक्सप्रेस गुरुवार को भागलपुर पहुंची। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया जा रहा है।

12 हजार वैक्सीन की डोज मिली

जिले को वैक्सीन की 12 हजार डोज मिली हैं। 18 साल के युवाओं को टीका लगाया जाएगा। हालांकि गुरुवार को भी कई केंद्रों पर युवाओं को कोरोना के टीके लगाए गए।

आज से वार्डों में होगा टीकाकरण

जिले में गुरुवार को जब 13 कोरोना मरीज मिले तो 39 स्वस्थ भी हो गए। 64 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे कम है। 31 मार्च को पांच कोरोना मरीज मिले थे। गुरुवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शहर में एक ही कोरोना संक्रमित मिला। जो बारी निवासी 22 वर्षीय युवक है। अब तक 25505 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 264 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 25049 कोरोना मरीज ठीक भी हुए। गुरुवार को रिकवरी रेट 98.21 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 192 है। लॉकडाउन के कारण संक्रमण में कमी आई है।