14 मई को अक्षय तृतीया, इस एक काम को करने से घर में आएगी समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हर व्रत-त्योहार का अपना खास महत्व है। वैशाख मास के शुक्लपक्ष की अक्षय तृतीया उन्हीं में से एक है। जिसका कि पुराणों में खास महत्व बताया गया है।

हिंदू धर्म में प्रायः हर महीने में कोई न कोई व्रत अथवा त्योहार अवश्य मिलता है। चाहे वह दिन एकादशी या किसी वार विशेष का उपवास क्यों न हो। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हर व्रत-त्योहार का अपना खास महत्व है। वैशाख मास के शुक्लपक्ष की अक्षय तृतीया उन्हीं में से एक है। जिसका कि पुराणों में खास महत्व बताया गया है। मान्यता है कि यह अक्षय तृतीया बेहद भाग्यशाली है। इस अक्षय तृतीया पर विधिवत व्रत रखने से समस्त परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
क्या है अक्षय तृतीया से जुड़ी मान्यताऐं
वैशाख शुक्लपक्ष की अक्षय तृतीया के बारे में शास्त्रों में ऐसा वर्णन मिलता है कि इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इसके अलावा भगवान विष्णु के एक अवतार नर और नारायण के अवतरण की भी तिथि वैशाख अक्षय तृतीया ही है। इतना ही मान्यता ये भी है कि इसी दिन से त्रेता युग का आरंभ हुआ था।
अक्षय तृतीया पर क्या करने से होगा लाभ
पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन उपवास रखना बेहद खास है। कहते हैं कि इस अक्षय तृतीया के दिन विधिवत व्रत-उपवास रखने और स्नान-दान करने से कई गुणा शुभफल की प्राप्ति होती है। मतलब ये की व्रती को जीवन में किसी चीज का अभाव नही होता है। साथ ही शरीर निरोग रहता है। दरअसल इस व्रत का फल न कम होता है और न ही कभी नष्ट होता है। इसलिए इस व्रत का नाम 'अक्षय' पड़ा।
मांगलिक कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त
वैशाख अक्षय तृतीया मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना गया है। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए पंडित जी से सलाह-मशविरा लेने की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए इस तिथि को अबूझ मुहूर्त के तौर पर देखा जाता है। यानी यह अक्षय तृतीया सर्वार्थसिद्धि देने वाली होती है। इसके साथ ही इस तिथि को स्वर्ण खरीदने का भी अपना खास महत्व है। माना ये भी जाता है कि इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
शुभ मुहूर्त
तिथि- 14 मई
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – 05:38 से 12:17
सोना खरीदने का शुभ समय - 05:38 से लेकर अगले दिन 5 बजकर 34 मिनट तक
तृतीया तिथि प्रारंभ – 05:38 (14 मई 2021)
तृतीया तिथि समाप्त – 07:59 (15 मई 2021)