युगल जोड़ी के लिए इंटरकास्ट बना खतरा , एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

भागलपुर( बिहार ) -  मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी बिनोद ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार की प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र के जरलाही निवासी रामचंद्र हरी ,की पुत्री मीनू की बिगत आठ साल से प्रेम चल रहा था।

युगल जोड़ी के लिए इंटरकास्ट बना खतरा , एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
भागलपुर( बिहार ) -  मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी बिनोद ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार की प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र के जरलाही निवासी रामचंद्र हरी ,की पुत्री मीनू की बिगत आठ साल से प्रेम चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल के पंद्रह जून को जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के गोनू बाबा धाम में साथ फेरे लिए , और जिंदगी बसाने की एक दूसरे से वादे भी किया लेकिन इन सारे वादे से लड़की की परिजन मानने को तैयार नहीं थे ,  दोनों प्रेमी जोड़ो ने , शादी तो कर ली लेकिन लड़की के परिजन दोनों को जान मारने की धमकी दे रहे हे।
 
कहते हे प्रेमी प्रेमिका - 
 
पिछले आठ साल से  दोनों प्यार कर रहे थे , जिसके बाद पंद्रह जून को गोनू बाबा धाम में ही हिन्दू रीती रिवाज से शादी कर साथ जीने मारने की कसमें भी खाए , प्रेमी प्रेमिका ने कहा शादी कर बहुत खुश हूं , लेकिन मीनू की परिजन दोनों पति पत्नी को जान मारने की धमकी दे रहे हे , लड़की के मामा पंकज हरी  पेशे से वकील हे जबिक दूसरे मामा बीजेपी के नेता हे , इसिलए ज्यादा बिरोध हो रहा है।
 
कहते हैं आशिक प्रेमी - 
 
इंटरकास्ट मैरेज बना युगल जोड़ी के लिए खतरा,  बताया जा रहा है की दोनों पति पत्नी अलग अलग जाती से विलोम है  इसलिए विवाद में तुल पकड़ा हुआ है , जबिक आर्तिक स्थिति में लड़का लड़की से काफी कमजोर है जिसको लेकर लड़की के परिजन खलनायक बना हुआ है।
 
प्रेमी युगल जान माल की सुरक्षा के लिए पहुची सीनियर एसएसपी के दरवाजे -
 
लगातार लड़की के परिजन की और से  जान मारने की धमकी मिलने पर दोनों पति पत्नी भागलपुर में सीनियर एसएसपी निताश गुडिया के पास पहुची , और अपनी अबबीती सुनाकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई , पुलिस अधीक्षक पुरे मामले को सुनते हुए ,स्थनीय पुलिस को मामले को ख़त्म करने के लिए भेज दिया लेकिन थाना प्रभारी ने लड़की के पक्ष को थाना बुलाया , लड़की के पक्ष के लोग थाना गेट आकर घूम गया , जबिक फ़िलहाल पुलिस लड़की को उसके ससुराल भेजने की तैयारी  कर रही हैं।
लेखक एवं पत्रकार - अमरजीत कुमार, भागलपुर (बिहार)