एक जुलाई को हयाघाट में कोविड-19 मेगा टीकाकरण शिविर को लेकर प्रखंड प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मियों, विकास मित्रों, बीआरपी के साथ बैठक की गयी। प्रखंड मुख्यालय स्थित त्रिसाम भवन में सीआरसीसी, पंचायत सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी। बैठक में राकेश कुमार ने कहा कि एक जुलाई को कोविड-19 मेगा टीकाकरण शिविर में 10 हजार लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में 40 नामित टीका केंद्र स्थापित किए गए हैं। कहा कि लोग टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न रहें। इस वैश्विक बीमारी से बचने के लिए सभी को टीकाकरण करवाना जरूरी है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत कुमार पंचानन, बीईओ कमलजीत चौधरी, बीएओ गनौरी प्रसाद, प्रखंड कल्याण अधिकारी नवीन कुमार झा, जीविका बीपीएम संजीव कुमार, बीआरपी रेजौल्लाह, पंचायत सचिव कुमोद कुमार, शिवनाथ मंडल, रामबालक यादव आदि उपस्थित थे।
मेगा टीकाकरण शिविर लेने के लिए बीडीओ ने पंचायत सचिवों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
कोविड-19 मेगा टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए सोमवार को मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत सचिवों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मो. महताब अंसारी। बैठक में एक जुलाई को लगने वाले कोविड-19 मेगा टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कोविड-19 मेगा टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की। ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा सकें। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने 27 जून से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पल्स पोलियो अभियान की भी गहन समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग व अधीनस्थ अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में यूनिसेफ के एसएमसी ओंकार चंद्रा, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल, बीएचएम दीपक कुमार, बीसीएम प्रमोद कुमार, बीईओ शंभू शरण सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी गणेश आचार्य के अलावा प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फतेह अहमद, फूलकुमार राम, शंभू मंडल इफ्तेखार अहमद छोटन, सरोज देवी, मो. रिजवान, मो. चांद अली समेत कई सरदार मौजूद थे।