राजद कार्यकर्ताओ ने जेपी को किया याद
आज शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्य तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी l साथ ही उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई। राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि जेपी के विचार आज भी प्रासंगिक है।

अनिल कुमार की रिपोर्ट
आज शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्य तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी l साथ ही उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई। राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि जेपी के विचार आज भी प्रासंगिक है। आज समाज के लोगों को उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है l
जेपी ने देश के विकास के लिए नारी सशक्तीकरण तथा युवा शक्ति पर बल दिया था। 1974 में उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया। जिसका प्रभाव पूरे देश और राजनीति पर पड़ा। इन्हीं सब उपलब्धियों के लेकर भारत सरकार द्वारा 21 अगस्त 1965 को उन्हें जनसेवा के लिए मैगसेसे पुरस्कार तथा मरणोपरांत 1998 में भारत रत्न से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव ने की l मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया भिखारी लाल सिंह , जिला महासचिव ललन यादव , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , जिला राजद नेता जितेन्द्र कुमार राय, विधा भूषण यादव , डाo रजनीश कुमार , जयलाल राय, हरिहर यादव , संदीप सरकार आदि मौजूद थे l