बेगूसराय में शनिवार की सुबह से लापता दो चचेरे भाइयों की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया सड़क को जाम कर दिया।

बेगूसराय में शनिवार की सुबह से लापता दो चचेरे भाइयों की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया सड़क को जाम कर दिया। घटना परिहारा ओपी क्षेत्र की बहुआरा पंचायत के चमराही गांव की है।इसके बाद थक-हार कर परिजनों ने घटना की सूचना परिहारा ओपी पुलिस को दी।

बेगूसराय में शनिवार की सुबह से लापता दो चचेरे भाइयों की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया सड़क को जाम कर दिया।

बेगूसराय में शनिवार की सुबह से लापता दो चचेरे भाइयों की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया सड़क को जाम कर दिया। घटना परिहारा ओपी क्षेत्र की बहुआरा पंचायत के चमराही गांव की है।इसके बाद थक-हार कर परिजनों ने घटना की सूचना परिहारा ओपी पुलिस को दी। लेकिन, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोशित चमराही के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह बखरी -खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर दिया।

बताया जाता है कि इसी परिवार के श्यामनारायण महतो का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार भी पांच साल पूर्व बेला चौक से लापता हो गया था। लेकिन, वह बच्चा भी अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

घटना की सूचना पर बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम को खत्म कराया।